उप परिवहन आयुक्त केपी गुप्ता पहुंचे मुरादाबाद, अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच की
मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। बरेली परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त केपी गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को जनपद मुरादाबाद में अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच की गई तथा आमजन से अपील की गई कि वो अपने वाहनों का संचालन सभी वैध प्रपत्रों के साथ ही करें। दो पहिया वाहन चालक तथा साथ बैठने वाले हेलमेट लगाकर चलें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहनकर चलें।
उप परिवहन आयुक्त ने यात्री वाहनों को चेक करते हुए चालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह से ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग न करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। ब्लैक फिल्म तथा हूटर बत्ती का अनधिकृत रूप से इस्तेमाल करने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई परंतु कोई भी वाहन ऐसा नहीं मिला जिसमें ब्लैक फिल्म या अनधिकृत रूप से हूटर या बत्ती लगी हो।
उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र के इस सघन जांच के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मुरादाबाद संदीप कुमार पंकज, यात्री कर अधिकारी मुरादाबाद नरेंद्र छाबड़ा तथा अन्य स्थानीय पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल