उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत
May 4, 2024, 13:05 IST
वाराणसी,04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार को चुनावी दौरे पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्य सरकार में मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', भाजपा नेता शैलेष पांडेय, पवन सिंह, पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी आदि ने उपमुख्यमंत्री की अगवानी की। उप मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री और भाजपा नेताओं से कुछ देर बातचीत की। इसके बाद वे भदोही में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश