होली पर राज्यपाल से मिले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल
लखनऊ, 24 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी पटेल से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भेंट कर उन्हें बधाई दी।
राजभवन में होली की बधाईयां देने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल, अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता, एम्पलाई प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर नवीन कनौजिया, राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश शंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालय के कुलपतिगणों भी पहुंचे थे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों को होली के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि, उल्लास के इस पर्व को समाज में मिलजुल कर, प्रेम और सामंजस्य के भाव का प्रसार करके प्राकृतिक और भारतीय परंपरागत तरीके से मनाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित