उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यादव महाकुम्भ की तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। लखनऊ के बिजनौर मार्ग पर गुड़ौरा मैदान में रविवार को होने जा रहे यादव महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को जनसभा स्थल पर पहुंचें। उपमुख्यमंत्री ने मैदान में आने वाले लोगों के बैठने, पार्किंग, विद्युत उपकरण, मंच से जुड़ी जानकारी ली।
यादव महाकुम्भ के आयोजक मनीष यादव ने मौके पर उपमुख्यमंत्री से कहा कि तीन मार्च को यादव महाकुम्भ होने जा रहा है। इसके लिए वर्तमान समय में सक्रिय यदुवंश समाज के युवाओं, समाज के लोगों से सम्पर्क किया गया है। महाकुम्भ में समाज के सभी लोग एक साथ दिखायी देगें। यादव महाकुम्भ में यदुवंश समाज के साथ ही उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जिनकी भगवान श्रीकृष्ण में आस्था है।
यादव महाकुम्भ में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहने वाले हैं। महाकुम्भ जनसभा को सफल बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर यादव महाकुम्भ की होर्डिग बैनर को लगाया गया है। ब्रजेश पाठक को तमाम जानकारी देने के बाद मनीष यादव ने कल होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष रुप से आमंत्रित भी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक /दीपक/विद्याकांत