सदस्यता अभियान में देवरिया जनपद प्रदेश में अग्रणी रहे : संतराज यादव
देवरिया, 1 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को औरा चौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी संतराज यादव ने बताया कि पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता को शून्य करते हुए पुनः सदस्यता अभियान चलाने जा रहीं हैं । 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे और इसी के साथ सदस्यता ग्रहण का ये अभियान पूरे देश में शुरू हो जाएगा । उन्होंने बताया कि इस अभियान के शुरू होने पर हर कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर इसी दिन कम से कम 25 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराएंगे तथा जितना हो सके अधिक से अधिक लोगो को सदस्य बनाएंगे । बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 4 सितंबर को जिले के प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्ष को, सांसद को, तथा सभी विधायक गणों को मेरे द्वारा सदस्यता ग्रहण करानी हैं । इसके साथ ही सभी पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण कराएंगे ताकि हर अभियान की तरह सदस्यता अभियान में भी देवरिया जनपद प्रदेश में अग्रणी रहें । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, मारकंडे शाही, अंतर्यामी सिंह, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, अजय शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, राजेश मिश्रा, महामंत्री, रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, विजय गोंड, गोविंद चौरसिया, बिजेंद्र कुशवाहा, गोविंद चौरसिया उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक