अग्रसेन महाजनी कालेज में छात्रों का दंत परीक्षण,दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक किया

 


वाराणसी, 13 जुलाई (हि.स.)। चौखंभा स्थित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया गया। छात्रों का दंत परीक्षण कर दन्त चिकित्सक डाॅ.नीरज अग्रवाल एवं उनकी टीम ने छात्रों, शिक्षकों के साथ उनके अभिभावकों को भी दांतों की देखभाल के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय को संचालित करने वाली संस्था श्री काशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल 'चम्पालाल', प्रधानमंत्री संतोष कुमार,प्रबंधक पंकज अग्रवाल ने श्रीश्री 1008 महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।

प्रबंधक पंकज अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों, क्षेत्रीय नागरिकों तथा समाज के लगभग 200 लोगों का दन्त परीक्षण शिविर में हुआ। दंत चिकित्सक डॉ. नीरज अग्रवाल ने उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। ओरल हेल्थ से सम्बन्धित प्रमुख बातों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है 'टिचिंग विथ केयरिंग' और इसी उद्देश्य के तहत हम शिक्षण के साथ-साथ छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। शिविर में कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल,बिमल कुमार त्रिपाठी, सुधांशु सिंह, रवि कुमार शुक्ला,शिव शंकर यादव,दिनेश कुमार अग्रवाल आदि की भी मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश