करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजपूत समाज का प्रदर्शन
मेरठ, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजपूत समाज में आक्रोश पनप गया है। बुधवार को राजपूत समाज के लोगों ने मेरठ में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और आरोपितों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
राजपूत समाज के लोगा बुधवार को इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में दादा सुखदेव सिंह की हत्या कायराना हरकत है। जिसकी पूरे देश का समाज कड़ी निंदा करता है। राजस्थान सरकार ने कई बार मांगने के बाद भी उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। जिस कारण उनकी हत्या हो गई। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने धमकी मिलने के बाद भी सुखदेव सिंह को सुरक्षा प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. राजेश सिंह, अनिल कुमार, सुदेश कुमार, विजय राघव, चंद्र सिंह परवान, ऋषिपाल, अशोक, सुनील, संजय आदि उपस्थित रहे।
पल्लवपुरम में चौहान मार्किट में राजपूत समाज की बैठक में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की कड़ी निंदा की गई। बैठक में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। बैठक में शीलेंद्र चौहान, कुंवर अजय चौहान, सुधीर चौहान, नीरज चौहान, भूचाल चौहान, लोकेश चौहान, निक्की चौहान, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/मोहित