संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

 


फिरोजाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ममता सरकार की संलिप्तता से महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया ।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

जिला सह संयोजक काजल गर्ग के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही महिला सुरक्षा एवं महिला स्वावलंबन की बात करती आ रही है। पश्चिम बंगाल राज्य के अंदर उत्तर चौबीस में परगना जिले के संदेश खाली क्षेत्र में टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा टीएमसी के नेताओं के द्वारा अनुसूचित महिलाओं पर एवं उनके परिवारों पर अत्याचार किया जा रहा है। टीएमसी कार्यकर्ता कार्यालय पर बुलाकर उनसे गलत व्यवहार एवं डरा धमाकर के उनके साथ यौन शोषण कर रहे हैं। इसी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद आज पूरे देश के अंदर प्रदर्शन कर रही है।

विद्यार्थी परिषद की जिला सहसंयोजक काजल गर्ग ने कहा की एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी ममता बनर्जी के राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। पश्चिम बंगाल के अंदर जंगल राज चल रहा है। हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं और ममता बनर्जी सो रही है।

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री रजत जैन ने कहा की जिस राज्य के अंदर दुर्गा पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है दुनिया दुर्गा पूजा महोत्सव को देखने के लिए आती है इस राज्य के अंदर आज यह महिलाओं की दशाएं देख करके मन भयतीत है।

विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल ने कहा आज जहां देश के अंदर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम सरकार एवं सरकारी तंत्र आगे आ रहा है वही यही सरकारी तंत्र पश्चिम बंगाल के अंदर विफल होता हुआ दिखाई दे रहा है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री रजत जैन, विभाग संयोजक हरिओम शुक्ला, महिमा अग्रवाल, काजल गर्ग, नगर मंत्री शिकोहाबाद जितेंद्र सिंह, नगर मंत्री टूंडला अमन प्रताप सिंह, नगर मंत्री सिरसागंज कार्तिकेय दुबे, महानगर मंत्री राज पलिया, महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, प्रीति यादव, काजल गर्ग, अंकित धनगर, विनीत ठाकुर, विख्यात शर्मा, सुजल राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन