प्रशंसक को थप्पड़ मामले में अभिनेता नाना पाटेकर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
वाराणसी, 15 नवम्बर(हि.स.)। एक प्रशंसक को थप्पड़ मारने के मामले में बुधवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इस समय वाराणसी में अपनी अपकमिंग फिल्म जर्नी की शूटिंग में व्यस्त हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर नाना पाटेकर के पास पहुंच गया। शूटिंग में शॉट देने में व्यस्त नाना पाटेकर के पास पहुंचते ही युवक ने सेल्फी लेने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया। इसी दौरान नाना की निगाह युवक के ऊपर पड़ी तो उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सुबह से ही वायरल हो रहा है। इसी मामले को लेकर अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि नाना पाटेकर द्वारा दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैंस को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है। ठाकुर ने कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है। अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की सामाजिक रूप से अति गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचाश्र/श्रीधर/दिलीप