विधायक के पीआरओ की गिरफ्तारी की उठी मांग
— बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव
कानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर मे बीते दिनों घाटमपुर के पहेवा गांव में बौद्ध कथा के कार्यक्रम में हुयी घटना के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से पहुंचे लोगों ने मांग किया कि घटना के मास्टर माइंड विधायक सरोज कुरील के पीआरओ मनीष तिवारी और उसके सहयोगी सुभाष अवस्थी की गिरफ्तारी की जाये।
घाटमपुर के साढ थाना क्षेत्र अंतर्गत पहेवा गांव में 20 दिसंबर को हुयी घटना के संबंध में दलित समाज के कई सगंठनों ने शनिवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पहेवा की घटना में मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकर्ता विधायक के पीआरओ मनीष तिवारी और उसके साथियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है जो कि गलत है।
मीडिया से बातचीत के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छेदी खोटे ने बताया कि पहेवा गांव में बुद्धकथा का आयोजन चल रहा था जिसमें कुछ लोगों ने हमला करते हुए लोगों को गम्भीर रूप से घायल किया तोड़फोड़ की और संत महापुरुषों की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है, लेकिन मुख्य आरोपी मनीष तिवारी जो कि घटना का मास्टर माइन्ड है उनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुयी है। जिसको लेकर बहुजन समाज में बड़ा रोष है और उनका यह कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और घाटमपुर क्षेत्र की विधायिका सरोज कुरील अपने पीआरओ मनीष तिवारी एवं सुभाष अवस्थी को बचाने का काम कर रही हैं। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर आरोपी मनीष तिवारी को तत्काल गिरफ्तार करे और अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो बहुजन मुक्ति पार्टी अगले चरण में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन रैली करने को मजबूर होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन