सीएम तक पहुंचायेंगे ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं : दिनेश रावत

 


बाराबंकी, 31 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला की अगुवाई में विभिन्न सात सूत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन विधानसभा हैदरगढ़ के भाजपा विधायक दिनेश रावत को सौंपा। पत्रकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधायक ने आश्वासन दिया कि उक्त मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे करके समस्याओं का निदान कराया जायेगा।

बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के अवाहन पर पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर सात सूत्रीय मांग पत्र विधानसभा हैदरगढ़ के भाजपा विधायक दिनेश रावत के आवास पर जाकर सौंपा। भाजपा विधायक ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दिए गये ज्ञापन को पढ़ा और आश्वासन दिया कि संगठन के इस मांग पत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे और सभी मांगों पर विचार करने की बात कहेंगे।

इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या-1484/सूचना जनसम्पर्क विभाग 36/2004 बीती 19 जून 2008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठकें कराई जाय और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाय और उसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। वहीं ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाय। श्री शुक्ला ने आगे कहा कि प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 02 प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। श्री शुक्ला ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय के लिए राजधानी लखनऊ में एक निःशुल्क भवन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाये। वहीं ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से मुकेश मिश्रा, रंजीत गुप्ता, पाटेश्वरी प्रसाद, राकेश पाठक, अंकित मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, नीरज शुक्ला, सूरज सिंह, विक्रमादित्य सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी