मृत ग्राम रोजगार सेवक के आश्रित को नौकरी के साथ आर्थिक सहायता की मांग

 


मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंगलवार को तीन सूत्रीय पत्रक सौंपा। ग्राम रोजगार सेवक राजीव मौर्या की निर्मम हत्या पर रोष जताया।

मांग पत्र में मृतक राजीव कुमार मौर्य के स्थान पर उसकी पत्नी को नियुक्त करने और 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। कहा कि मृतक के आरोपितों पर विभागीय कार्रवाई, मनरेगा एक्ट, पंचायतीराज अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा, कर्मचारी की हत्या करने के तहत कार्रवाई की जाए।

पदाधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजन को 15 दिन में विभागीय न्याय नहीं मिलता है तो मनरेगा कर्मचारी लड़ाई को बाध्य होंगे। मांग पत्र देने वालों में अनिल तिवारी, पंकज सिंह, ज्ञान सिंह, राजकुमार गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, गुड्डू ठाकुर, प्रदीप कुशवाहा, शिवशंकर यादव आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर