ननिहाल में कीटनाशक दवा पीने से दिल्ली के बालक की मौत
फिरोजाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को ननिहाल आये दिल्ली के एक मासूम बालक की कीटनाशक दवा पीने से मौत हो गई है। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले गये।
दिल्ली के संगम विहार निवासी हसमत का पुत्र फरहान (2) अपनी मां के साथ थाना सिरसागंज के मोहल्ला तकिया निवासी जावेद खान के यहां अपनी ननिहाल आया था। वह अपनी मां के साथ पिछले दो माह से यहां ननिहाल में रह रहा था। सोमवार को फरहान ने पानी समझ कर बोतल में भरा कोई कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। बालक को मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही सिरसागंज स्थित घर ले गये।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित