जीएलए के दीक्षांत समारोह में 3535 विद्यार्थियों को दी जाएंगी उपाधियां : नारायणदास अग्रवाल

 


22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्र होंगे सम्मानित

मथुरा, 13 नवम्बर(हि.स.)। जीएलए विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को मनाया जाएगा। समारोह में वर्ष 2023 में विभिन्न पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त कर चुके 3535 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा प्रतिभाशाली छात्रों को 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी बुधवार दोपहर देते हुए कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डाॅ. अजीत कुमार मोहंती होगे। उन्होंने आगे बताया कि जीएलए से वर्ष 2023 में पीएचडी के 58, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर के 92, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 31, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 31, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 31, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के 13, बीबीए के 163, बीबीए ऑनर्स 124, बीबीए फैमिली बिजनेस 27, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग के 11, बीकॉम ऑनर्स 80, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 49, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 45, इलेक्ट्रॉनिक्स के 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 120, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल के 4. एमई मेकाट्रॉनिक्स के 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के 94, कम्प्यूटर साइंस के के 933, बीटेक सीएस एआईएमएल के 105, बीटेक सीएस सीसीवी के 29, बीटेक सीएस डीए के 28, बीटेक सीएस सीएसएफ के 24, बीटेक सीएस आइओटी के 10, बीसीए के 216, बीफार्म के 81, बीएड के 40, एमएससी बायोटेक के 17, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलॉजी के 13, एमएससी कैमिस्ट्री के 11, एमएससी फिजिक्स के 3, एमएससी मैथमेटिक्स के 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेशन के 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल के 2, एमटेक सीएस के 6, एमटेक ईई के 4, एमटेक ईसी के 2, एमटेक एमई प्रोडक्शन के 7, एमबीए के 341, एमबीए ऑनर्स के 17, एमबीए कंस्ट्रक्शन के 7, एमबीए एफएमबी के 35, एमबीए एलएससीएम के 14, एमसीए के 102, एमफार्म फार्माकोलॉजी के 13, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स के 15, एलएलएम बीएफआइएल के 1, एलएलएम सीडीपीएल के के 7 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा केमिकल के 10, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 63, डिप्लोमा सीएस के 62, डिप्लोमा ईई 87, डिप्लोमा ईसी के 9, डिप्लोमा एमई के 146 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 45 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि विशिष्ट अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सुमा वरूघीस अपना संबोधन देंगी। उनके बाद परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती दीक्षांत भाषण देंगे। इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम