सीएसए के दीपांजलि कार्यक्रम में दिखा छात्राओं के हाथ से तैयार सजावटी दीपक का जलवा
कानपुर,04 नवंबर(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग एवं पारिवारिक संसाधन एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित ‘दीपांजलि’ कार्यक्रम में छात्राओं के हाथों से तैयार सजावटी दीपक का जलवा दिखा। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि दीपांजलि कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा निर्मित दीपावली के विभिन्न प्रकार की सजावटी एवं पूजा की वस्तुओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा दिखाई दिया और खरीदारों में उत्साह।
कार्यक्रम बी. एस. सी प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की छात्राओं ने विभिन्न विषयों के अंतर्गत उत्साह और लगन के साथ आयोजित किया।
मेले में अनेक वस्तुएं जैसे कि सजावटी दिए, मोमबत्ती, शगुन के लिफाफे, काग़ज़ के बने फूल, आभूषण, गमले, तोरण एवं अनुपयुक्त वस्तुओं से उपयुक्त वस्तुए तैयार की गई। खाने के स्टाल जैसे की भेलपूरी , फ्रेंच फ्राइज़ और पानीपूरी भी लगाये गये।
इस अवसर पर प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग के प्रभारी डॉ विनीता सिंह, परिवार संसाधन एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी डॉ रश्मि सिंह, खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग के प्रभारी डॉ सीमा सोनकर, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ ऋतू पाण्डेय, डॉ जया वर्मा, डॉ अनि बाजपेई, डॉ रीमा ने बच्चो के आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना की। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्त गर्ग भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित