जिला सैनिक बंधु की बैठक में निर्णय, पूर्व सैनिकों की समस्याओं को कराया जाएगा समाप्त
मेरठ, 31 जनवरी (हि.स.)। जिला सैनिक बंधु की बुधवार को हुई बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से जुड़े जमीन के विवादों को समाप्त कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई। प्रशासन की ओर से बैठक नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार उपस्थित रहे। इस बैठक में जमीन और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। सबसे अहम मुददा पूर्व हवलदार सुशील कुमार निवासी ग्राम नीमका तहसील मवाना का रहा। उनका एक साल से जमीन विवाद चल रहा है। इस जमीन पर अवैध कब्जा बताया गया।
इस मामले में एसडीएम से मिलने के लिए कहा। दूसरा मुददा सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार का रहा। अनिल कुमार 12 जून 2003 को शहीद हो गए थे। सविता देवी को कृषि हेतु आंवटन का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी द्वारा पत्र लिखा जा चुका है। तीसरा मुददा बिमलेश देवी का रहा। जिनका आवास प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है, जबकि उसकी दाखिल खारिज हो चुकी है। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी से मिलने के कहा कहा।
उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके शहीद आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्यों को अपनी तरफ से निस्तारण करने का पूरा प्रयास कर रहे है। जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर रणवीर सिंह और कर्नल वेटरन्स कर्नल डीएस वर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित