भांजी की गोदभराई से लौट रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत
मेरठ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। गंगानगर थाना क्षेत्र में एनएच-119 पर रविवार की देर रात मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक बागपत में रहने वाली भांजी की गोदभराई में शामिल होकर अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंचौली थाना क्षेत्र के कस्तला गांव निवासी ऋषिपाल एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। शादीशुदा ऋषिपाल के कोई संतान नहीं थी। रविवार को ऋषिपाल बागपत जनपद के जिमाना गांव में अपनी भांजी की गोदभराई में शामिल होने के लिए गया था। देर रात वह मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था। जब वह गंगानगर थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास एनएच-119 पर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरकर ऋषिपाल घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऋषिपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
गंगानगर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/दीपक/सियाराम