रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 


- युवक दोस्तों की कॉल आने पर अर्धरात्रि परिजनों को बिना बताए निकला था घर से

जौनपुर,12 जुलाई (हि.स.)। खेतासराय थान अंतर्गत अयोध्या जौनपुर रेल प्रखंड के खेतासराय रेलवे लाइन पर बुधवार को एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिजनों दी। घटना के पीछे आशनाई में होने की संभावना जताई जा रही है और दोस्तों की भूमिका पर संदेह है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

खेतासराय थाना क्षेत्र के अहीरों परशुरामपुर निवासी प्रदीप राजभर चंडीगढ़ में रहकर एक बेकरी में काम करते हैं। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा विशाल राजभर (21) जौनपुर के एक कॉलेज में स्नातक का छात्र है जबकि छोटा बेटा गांव में ही पढ़ाई करता है। गांव में रहकर पत्नी खेती-बारी का काम देखती है। बीती रात मंगलवार को विशाल रोज की तरह घर में खाना खाकर सो रहा था। करीब रात्रि तीन बजे उसके मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आया। बातचीत के बाद विशाल घर से परिवार वालों को बिना बताए निकल गया। मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने विशाल को घर पर ना देख खोजबीन शुरू की। इस बीच मोबाइल पर कॉल की गई लेकिन विशाल ने रिसीव नहीं की। इस बीच जौनपुर शाहगंज रेल प्रखंड पर खेतासराय थाना अंतर्गत तारगहना गांव जाने वाले मोड़ से गुजर रही ट्रेन के चालक ने पटरी पर युवक का शव देख ट्रेन रोककर शाहगंज जीआरपी को सूचना दिया।

रेलवे ट्रैक पर शव की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए। शव की इस सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस शाहगंज और खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव, उपनिरीक्षक महंगू यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटाते हुए कब्जे में लिया। जांच पड़ताल के दौरान मृतक युवक की जेब में रखे मोबाइल पर घंटी बजने पर रिसीव किया गया, तब जाकर मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

खेतासराय थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि रात में कॉल आने के बाद बेटा घर से निकला था। वहीं शुरूआती जांच में युवक के आशनाई में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं उसके कुछ दोस्तों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जो उसे भोर में मोबाइल फोन करके घर से बुलाकर ले गए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित