बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

 


बाराबंकी, 05 फरवरी (हि.स.)। जनपद में अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार को एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची दरियाबाद की थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि दरियाबाद सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले नेवली पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी।

जांच के दौरान जेब से बीती 31 जनवरी का मुरियारी जंक्शन से दीमापुर व दीमापुर से गुवाहाटी जाने के लिए एक फरवरी का रेलवे टिकट व सौ रुपये मिला है। मृतक की आयु 30 वर्ष की लग रही है और प्रारम्भिक जांच में यही लग रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/विद्याकांत