खाना खाकर निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव

 


शाहजहांपुर, 02 दिसम्बर(हि.स.)। रोजा थानाक्षेत्र क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवक का शव शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में घर से कुछ दूर पेड़ से लटका मिला है।युवक के घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि रोजा क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी मुकेश शुक्ला(30)का शव संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार सुबह आईटीआई काॅलोनी के पास एक खेत में पीपल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला है। मुकेश कल शाम को घर से खाना खाकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।वहीं,दूसरी तरफ मृतक के भाई कल्लू ने किसी भी रंजिश से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

एसपी सिटी ने बताया कि युवक नशा करने का आदि था।प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अमित/सियाराम