गंगा में साथी छात्रा को बचाने के लिए कूदे छात्र ऋषि का भी शव मिला
—छात्रा सहित तीन छात्रों का शव एक—एक दिन के अंतराल पर मिला
वाराणसी, 27 अगस्त (हि.स.)। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के समीप बीते रविवार को गंगा में डूब रही साथी छात्रा को बचाने के लिए लहरों में कूदे छात्र ऋषि कुमार का शव मंगलवार को संकठाघाट पर उतराया मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे में डूबी छात्रा सोना का शव सोमवार को नमोघाट पर मिला। एक छात्र वैभव का शव रविवार को ही मिल गया था। तीनों का शव एक-एक दिन के अंतराल पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोतिहारी बिहार निवासी परिजन तीन दिन से गंगा किनारे रो-रो कर बेहाल रहे।
सामने घाट जेटी पर टहलने के दौरान छात्रा सोना सेल्फी लेते समय गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी गंगा में कूद गए। तीनों बढ़ियाई गंगा में डूब गए। 24 वर्षीय वैभव जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। उसके ही मोहल्ले का 23 वर्षीय ऋषि कुमार पटना में एमएस कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वैभव की दोस्त बक्सर के रक्सौल निवासी 22 वर्षीय सोना सिंह उर्फ निधि फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स पटना से कर रही थी। तीनों बीएचयू में फिजियोथैरेपिस्ट से संबंधित कोर्स की जानकारी लेने शहर में आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला