कानपुर: गंगा में उतराता मिला पांच दिन पूर्व डूबे युवक का शव

 


कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पुल के पास रविवार को गंगा नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराया। पुलिस का कहना है कि युवक 5 अगस्त को गंगा के सरैया घाट पर स्नान करते समय डूब गया था। मौके पर परिवार के लोग पहुंचे है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चन्दन पुरवा गांव निवासी हाकिम सिंह जो वर्तमान में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोवा गार्डेन सिदंति नगर में निवास करता है। हाकिम सिंह ने नवाबगंज थाने को रविवार को सूचना दिया कि उसका 28 वर्षीय बेटा अभिषेक सिंह 5 अगस्त को घर से गंगा स्नान के लिए शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सरैया घाट गया था। जहां वह स्नान करते समय गंगा में डूब गया था। हालांकि हादसे के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला।

रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि गंगा बैराज के पास एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर हम और हमारे परिवार के लोग पहुंचे और शव को बाहर निकालने के बाद, उसकी पहचान अपने बेटे अभिषेक के रूप में की है। इस सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र