रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव, आत्महत्या
फिरोजाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। सिरसागंज थाना क्षेत्रांर्गत एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम वाछेमई के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक व एक युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों में कब्जे में ले लिया। दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।
मृतकों की पहचान पास के ही ग्राम जायमई निवासी गौरव यादव (22) और उसी गांव की शिवानी (21) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि गौरव बीएससी की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था।
एएसपी ने बताया कि गौरव के घर के सामने ही युवती शिवानी रहती थी। दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या क्यों की है, इसके कारणों की जांच की जा रही है। मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/सियाराम