बेहद सादगीपूर्ण था दत्तोपंत ठेंगड़ी का जीवन: डा. राजीव कुमार

 












- स्वदेशी जागरण मंच मुरादाबाद ने मनाई मंच के संस्थापक की जयंती

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में एक दिया अमर बलिदानियों के नाम कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बलिदान स्मारक के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया एवं दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार ने कार्यक्रम में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन पर प्रकाश डालते बताया कि आज जब कोई छोटा सा पुरस्कार पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, वहीं एनडीए सरकार की ओर से 2002 में दिए जा रहे पद्मभूषण को ठेंगड़ी जी ने यह कहकर ठुकरा दिया कि जब तक संघ के संस्थापक डाॅ. हेडगेवार और गुरुजी को भारत रत्न नहीं मिलता, तब तक वह कोई सम्मान स्वीकार नहीं करेंगे।

डाॅ. राजीव ने आगे बताया कि ठेंगड़ी जी कहते थे कि किसी विचार का प्रसार या सामाजिक कार्य, बिना किसी पुरस्कार की अपेक्षा के करना चाहिए। वास्तव में ऐसा समर्पण बड़ा दुर्लभ है। उनका जीवन सादगी पूर्ण रहा। वे एक कुशल संगठनकर्ता थे। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठनों की स्थापना की। उनका सादगी भरा एवं संघर्षपूर्ण जीवन अनुकरणीय है।

प्रांत संयोजक कपिल नारंग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के धवल दीक्षित, जिला महिला प्रमुख पूनम चौहान, प्रांत संयोजक कुलदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन महानगर सह महिला प्रमुख नीलम जैन ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रांत संयोजक प्रशांत शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक डाॅ. एके अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लव सारस्वत, कशिश चौहान, नीरज सोलंकी, जयप्रकाश सक्सेना, भूदेव सिंह, डॉ. राजेश अग्रवाल, विशाल पार्षद, संतोष नारंग, नवीन चौधरी निशु, वैभव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /सियाराम