दलित प्रधान की लात-घूंसों से पिटाई, कुर्सी न छोडना पड़ा भारी
फतेहपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में एक दलित प्रधान द्वारा दबंग के सम्मान में कुर्सी न छोड़ना भारी पड़ गया। घर के सामने से निकल रहा दबंग प्रधान को कुर्सी में बैठा देख इतना नाराज हो गया कि प्रधान की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी दबंग पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किशनपुर थाना क्षेत्र में एकडला ग्राम पंचायत के मौजूदा प्रधान कमलेश सोनकर है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए में बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे मैं अपने दरवाजे के सामने कुर्सी पर बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी विपिन सिंह मेरे घर के सामने से गुजर रहा था। मुझे कुर्सी पर बैठा देखकर दबंग विपिन आग बबूला हो गया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगा। साथ ही कहा कि मेरे सामने तेरी हिम्मत कैसे पड़ गई कुर्सी में बैठने की। मैंने जब विरोध किया तो मेरे साथ लात-घूंसों से मारपीट करने लगा और मुझे कुर्सी से गिरा दिया।
वाद- विवाद के दौरान हुए शोर शराबे पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग मौके से भाग निकला। इस संबंध में थानाध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार