साइबर अपराध से निपटने का विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं 889 महिला दरोगा

 












- पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मुरादाबाद आउटडोर और इंडोर प्रशिक्षण शुरू

मुरादाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मुरादाबाद में प्रशिक्षण ले रहीं 889 महिला दरोगाओं के बैच को हर तरह की ट्रेनिंग देने के साथ ही साइबर अपराध से निपटने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए अनुभवी अफसरों के साथ ही साइबर एक्सपर्ट द्वारा नए दरोगाओं को साइबर अपराध से निपटने की बारीकियां सिखाई गई हैं।

अपराध के पुराने तरीके छोड़कर अपराधी अब साइबर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी चुनौती हर रोज बढ़ रही है, जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने भी ट्रेनिंग के पैटर्न में बदलाव किया है। पुलिस उपधीक्षक ज्योति यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती परीक्षा पास करने के बाद पीटीएस में 15 मार्च 2023 को 912 प्रशिक्षु महिला दरोगा आई थीं। इसके बाद कुछ प्रशिक्षु बीच में ही दूसरे विभागों में नौकरी लगने पर चली गई थीं। 889 कैडेट के बैच का आउटडोर और इंडोर प्रशिक्षण शुरू किया गया। डीएसपी ने बताया कि आउटडोर में उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत किया गया तो इंडोर में कानूनी ज्ञान के साथ ही नए जमाने के अपराध के बारे में बताया गया। उन्हें महिला अपराध, पॉक्सो और साइबर क्राइम की बारीकी से जानकारी दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम