बहन की डोली उठने से पहले करंट लगने से दो भाइयों की मौत
फतेहपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जनपद में सोमवार की रात को शादी कार्यक्रम के लिए डीजल लेने जा रहे मोटर साइकिल सवार दो भाई पोल से टकरा गये। इस दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा और उसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गये। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शादी वाले घर में मातम छा गया।
औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अवधपाल की पुत्री तनु की बारात कानपुर के किदवई नगर से सोमवार रात आई थी। अगवानी के दौरान जनरेटर में डीजल कम पड़ गया। तनु का सगा भाई दीपक (24), चचेरा भाई फौजी संदीप (25) बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप गए थे। लौटते समय रामपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक बिजली पोल से टकरा गई। टकराने से बिजली तार नीचे गिरा और उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर दोनों झुलस गए। स्थानीय पुलिस ने परिवार को जानकारी दी और दोनों जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि रामपुर गांव में दो भाइयों की बिजली के खम्भे से टकराने के बाद करंट की चपेट में आने से माैत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/सियाराम