विद्यार्थी परिषद के रंगोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
लखनऊ, 23 मार्च (हि.स.)। अखिल विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में शनिवार शाम राजधानी के कैसरबाग स्थित परिषद कार्यालय में रंगोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान होली के गीतों की धूम रही।
परिषद के पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर रंगोत्सव का आनंद लिया और होली के गीतों पर जमकर थिरके। सभी ने होली की खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा की और अबीर गुलाल के माध्यम से जमकर होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच से जुड़े कलाकारों ने इस अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और होली के गीत गाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल, कमल ज्योति के प्रबंध संपादक राजकुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश