सीएसजेएमयू रिसर्च और इनोवेशन के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों को देगा आर्थिक मदद

 




-प्रयोगशालाओं के उच्चीकरण और विकास के नए प्रस्तावों को बजट में मंजूरी

कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रयोगशालाओं के उच्चीकरण के साथ रिसर्च पर अधिक फोकस करने जा रहा है। इसी के तहत वित्त समिति की बैठक में यह मुद्दा विशेषतौर पर रहा। यही नहीं रिसर्च और इनोवेशन के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों को आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराएगा। वहीं इक्विपमेंट और अकेडमिक डिवलपमेंट पर 20 करोड़ के प्रस्ताव को किया मंजूर किया गया।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में वित्त समिति की मंगलवार को बैठक हुई और आगामी पास किया गया। इसके अलावा विवि कर्मचारियों के ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में वि. वि. द्वारा 60 फीसदी भुगतान एवं कर्मचारियों से 40 फीसदी भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। इसके साथ-साथ विवि द्वारा संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम एवं संघटक महाविद्यालयों में नई टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती किए जाने हेतु प्राविधान किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। विवि द्वारा रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए माइनर रिसर्च स्कीम में बजट का प्राविधान किया गया, जिसका लाभ विश्वविद्यालय में अनुसंधान की दिशा में निकट भविष्य में देखने को मिल सकेगा। सेल्फ फाइनेंस के नॉन टीचिंग कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के लिए एक समिति का भी गठन किया गया। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पांडिया, लेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा, उप कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/आकाश