सीएसजेएमयू : फार्मेसी कंपनियाें के प्लेसमेंट ड्राइव में 45 छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग
कानपुर, 20 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में भारत की टॉप-टेन फार्मेसी कंपनी एल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड एवं एमबियंस फार्मास्यूटिकल की तरफ से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी ने दी।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि विभाग में अध्ययनरत बी-फार्मा एवं एम0फार्मा के अन्तिम वर्ष के कुल 45 छात्र-छात्राओं ने उक्त प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पंजीकरण कराया । पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से कुल 35 छात्र-छात्राएं लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।
उन्होंने बताया कि कंपनियों की तरफ से लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से 35 छात्र-छात्राओं में से 20 छात्र-छात्राओं को अन्तिम चयन के लिए छटनी किया गया है। उक्त प्रतिभागियों को अन्तिम चयन के उपरांत मार्केटिंग & सेल्स के पद पर कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।
स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक डॉ0 शशि किरण मिश्रा, ने बताया कि विभाग की प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ0 मीनाक्षी गुप्ता, सहायक निदेशक (डॉ0) पल्लवी तिवारी की तरफ से विभागीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 अनुप्रिया कपूर, सहा0 निदेशक अन्य शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद