सीएसए के डॉक्टर राजीव बने इंडियन सोसायटी आफ एग्रोनॉमी के काउंसलर

 


कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनॉमी, सस्य विज्ञान संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के द्विवार्षिक चुनाव 2024 एवं 2025 हेतु काउंसलर उत्तर प्रदेश के पद पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के सब्जी अनुभाग कल्याणपुर में सस्य वैज्ञानिक डॉ राजीव द्वारा 70 प्रतिशत वोट प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की है। यह जानकारी सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में डॉ राजीव द्वारा बताया गया कि इंडियन सोसायटी आफ एग्रोनॉमी चुनाव के लिए 1 से 10 मार्च 2024 तक ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया हुई। जिसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य से 304 आजीवन सदस्यों के सापेक्ष 180 सदस्यों (59.21 प्रतिशत) द्वारा मतदान में भाग लिया गया तथा ऑनलाइन मतदान की गणना 11 मार्च को इंडियन सोसायटी आफ एग्रोनॉमी मुख्यालय नई दिल्ली पर हुई।

डॉ राजीव की शानदार जीत के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन