पनकी कला में स्थापित मनसा देवी मंदिर के 83 वें वार्षिकोत्सव में भक्तों की लगेगी भीड़

 


कानपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। पनकी कला में स्थापित श्रद्धा एवं विश्वास का केंद्र समझे जाने वाले श्री मनसा देवी मंदिर में प्रत्येक वर्षों की भांति 83 वा वार्षिकोत्सव के मौके पर गुरुवार भोर से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खुल जायेगा। यह जानकारी बुधवार शाम को कार्यक्रम आयोजक विष्णु शंकर त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के पनकी कला में स्थापित श्री मनसा देवी मंदिर में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल पेड़ा भोग एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर एक पुस्तक का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर के महापौर प्रमिला पांडेय रहेंगी।

इसे श्रद्धा एवं विश्वास का केंद्र समझे जाने वाले श्री मनसा देवी मंदिर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सहित अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला के द्वारा पत्र के माध्यम से मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजकों को शुभकामनाएं दी है।

कार्यक्रम में कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय मुख्य अतीत के रूप में मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन