नरेंद्र मोदी की आलोचना से इंडी गठबंधन का कतई भला नहीं होगा: केशव प्रसाद मौर्य

 


लखनऊ,18 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते समय अपशब्दों के बौछार से इंडी गठबंधन का कतई भला नहीं होगा। कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने निजी एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि देश की प्रतिष्ठित जाँच एजेन्सियों पर घृणित,घटिया आरोप लगाने से,तथाकथित मोहब्बत की दुकान नफरत का सामान बेचने से इंडी गठबंधन का क़तई भला नहीं होगा। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों फिर एकबार मोदी सरकार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लब्बोलुआब ढाक के तीन पात!

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि अबकी बार 400 पार! फिर एकबार मोदी सरकार! अबकी बार, 400 पार।

उन्होंने एक-एक करके लिखा कि विकसित भारत के लिए... 400 पार !

विकसित तेलंगाना के लिए... 400 पार !

तीसरी बड़ी इकॉनॉमी के लिए... 400 पार !

गरीब की उन्नति के लिए... 400 पार !

किसान कल्याण के लिए... 400 पार !

युवाओं को नए अवसर के लिए...400 पार !

महिला सशक्तिकरण के लिए... 400 पार !

मज़बूत भारत के लिए...400 पार !

आत्मनिर्भर भारत के लिए.... 400 पार !

समृद्ध भारत के लिए...400 पार !

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित