अदालत की दीवाल फांद पेशी पर आया बदमाश फरार, एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित
घटना के दूसरे दिन पुलिस ने किया गिरफ्तार, टूटा पैर
भदोही, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अपराधी को पुलिस अदालत में पेशी पर लायी थीं। जहाँ वह पुलिस को चकमा देकर घने कोहरे में भाग गया। इस मामले पुलिस अधीक्षक ने विवेचक समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।प्रयागराज के फूलपुर का निवासी शिवम भारतीय को भदोही पुलिस में औराई में रविवार की भोर में उगापुर नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में शिवम के पैर में गोली लगी थीं। उसे सोमवार की शाम पेशी पर लाया गया था जहां कोहरे का लाभ उठते हुए बदमाश चकमा देते हुए अदालत की बाउंड्री फांद गया। इस दौरान पुलिस ने उसे खोजने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन घनी झाड़ियां और कोहरा होने से पुलिस को शिवम को खोजने का काम रोकना पड़ा।मंगलवार की सुबह जब पुलिस उसकी खोजबीन के लिए झाड़ियां के पास गई तो वह वहीं बेहोशी हाल में पड़ा था क्योंकि अदालत की बाउंड्री वॉल ऊंची थी और उसे फांदने के दौरान उसका पैर फैक्चर हो गया था। जिसकी वजह से वह भाग नहीं पाया और घटनास्थल जहां गिरा था वहीं पर रात भर पड़ा रहा। सुबह पुलिस उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह ले गई जहां उसका इलाज करने के बाद पैरों में प्लास्टर चिकित्सकों ने बांधा। घटना के सम्बन्ध में ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इस घटना पर तल्ख तेवर दिखाते हुए औराई कोतवाली विवेचक के साथ तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। शिवम भारतीय के साथ उसका सहयोगी मोनू तिवारी भी गिरफ्तार किया गया था जो फूलपुर के थरवई का निवासी बताया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शिवम पर डेढ़ दर्जन मुकदमें भदोही और प्रयागराज के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी की औराई में चाकूबाजी और लूट की कई घटनाओं में पुलिस को तलाश थी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल