पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मचारियों को तंबाकू छोड़ने की दिलाई शपथ

 


कानपुर,31 मई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अपने मातहतों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई।

उन्होंने पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना चाहिए। तंबाकू से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है। हम सभी लोगों को पर्यावरण के साथ ही साथ तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इसका परित्याग करना चाहिए। यह सभी के लिए घातक है। तंबाकू का सेवन छोड़ने से हम सब का जीवन समृद्ध बनेगा।

उन्होंने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलाया कि तंबाकू व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा एवं अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/कानून-व्यवस्था मनोज कुमार पाण्डेय उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित