न्यायालय के आदेश पर दो अधिवक्ताओं पर लूट व मारपीट का केस दर्ज

 


मुरादाबाद, 26 सितम्बर (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस में एक मामले में 17 माह बाद न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को लूट और मारपीट के मामले में दो अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी नितिश कुमार सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया कि वह 30 मई 2023 की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक केस की पैरवी के लिए कचहरी गए थे। आरोप है कि इसी दौरान उन्हें वकील महावीर प्रसाद मौर्य और कपिल कुमार ने घेर लिया और मारपीट की। नितिश का आरोप है कि उससे पांच हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थी। सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। तब उन्होंने कोर्ट की शरण ली। इस मामले में हाईकोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए।

थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि आज कोर्ट के आदेश पर आरोपित महावीर प्रसाद मौर्य, कपिल कुमार व बीस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं एडवोकेट महावीर प्रसाद मौर्य का कहना है कि झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल