बदायूं में चार जून को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
बदायूं,03 जून (हि.स.)। जिले में बदायूं और आंवला लोकसभा के कुछ हिस्से की मतगणना बदायूं स्थित मंडी समिति में चार जून को होगी। मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण और मतगणना का रिहर्सल भी सकुशल संपन्न हो चुका है। चार जून को सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान वोटों की गिनती के बाद होगा। एजेंट सिर्फ अपनी ही टेबल पर रहेंगे। केवल प्रत्याशी और उनके इलेक्शन अभिकर्ता ही दूसरी टेबल पर जा सकते हैं। हर एक मतगणना टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक माइक्रोऑब्जर्वरऔर एक एआरओ नियुक्त रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मंडी परिषद में ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है और सुरक्षा के भी त्रिस्तरीय घेरा बनाए गए हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/अरविंद/दीपक/मोहित