बिजली बिल जमा करने को अवकाश में भी खुलेंगे कैश काउंटर
मेरठ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खुले रहेंगे। रविवार और सोमवार को छुट्टी के दिन भी खुले कैश काउंटर पर लोग अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी.ने लोगों से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। यह योजना 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो रही है। एकमुश्त समाधान योजना में उपरोक्त श्रेणी के बिजली बिल में लगे सरचार्ज पर छूट पाने का यह अन्तिम अवसर है। बकायेदार विद्युत उपभोक्ता 31 दिसम्बर 2023 तक पंजीकरण कराकर अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। पीवीवीएनएल के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा जनपदों में सभी उपखण्ड, खण्ड, मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय एवं बिजलीघरों के कैश काउन्टर एवं डिस्कॉम मुख्यालय के काउंटर 24 और 25 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश पर खुलेंगे। उपभोक्ता इन कैश काउंटर पर अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित