लखनऊ कारागार में 36 एचआईवी संक्रमित बंदियों की काउंसिलिंग शुरू

 


लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में 36 बंदी एचआईवी संक्रमित पाये जाने पर जेल प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने उनकी काउंसिलिंग शुरू कर दी है।

जिला जेल के अधीक्षक आशीष तिवारी ने रविवार को बताया कि उप्र. एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिसम्बर वर्ष 2023 में जिला जेल में एचआईवी जांच करायी गई थी। तीन हजार से बंदियों की जांच हुई थी, जिसमें 36 नए बंदी एचआईवी संक्रमित पाये गए। जेल में पहले से ही 11 मरीज संक्रमित थे, जिनकी मौजूदा समय में बढ़कर संख्या अब 47 पहुंच गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।

जेल प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने बंदियों का इलाज और काउंसिलिंग शुरू कर दी है। केजीएमयू के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से संक्रमितों को दवा उपलब्ध करायी जा रही है। डॉक्टरों की टीम मरीजों पर निगरानी बनाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन