सभासदों ने विकास कार्यों की गुणवत्ता की मांग उठायी

 


कौशांबी, 26 जुलाई(हि.स.)। नगर पालिका भरवारी के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध शुक्रवार को सभासदों ने मोर्चा खोल दिया। सभासदों ने नगर पालिका क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की मांग उठायी। उन्होंने आरोप लगाया कि अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार से कमीशन लेकर विकास कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया है।

सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभासदों को प्रकरण में जांच कराने का आश्वासन दिया। सभासद विराट ने बताया कि उनके क्षेत्र में ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष के ईंट फैक्ट्री से ईंट लाकर इंटरलाकिंग में खपाई जा रही है। जिसका विरोध उन्होंने ठेकेदार के सामने किया था। फिर भी ठेकेदार ने गुणवत्ता सुधार करने से स्पष्ट इंकार कर दिया।

सभासद सूरज यादव ने बताया कि जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी से मिलकर भरवारी नगर पालिका के 25 वार्डों में कराए गए विकास कार्यों की जांच विशेष कमेटी बनाकर कराये जाने की मांग उठायी। विकास कार्यो में 40 फीसदी कमीशन का खेल अध्यक्ष व ईओ खेल रहे हैं। जिससे विकास कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसके बाद जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सभासदों को प्रकरण में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश