परिषदीय शिक्षकों का मूल्यांकन के आधार पर होगा सम्मान
महोबा, 27 मई (हि.स.)। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के दौरान शिक्षकों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, मूल्यांकन के लिए वीडियो को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भेजा जाएगा।
पढ़ाई के मूल्यांकन के आधार पर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और उत्कृष्ट श्रेणी के वीडियो का उपयोग कार्यशालाओं के दौरान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि पांच मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा, जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राइमरी व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों को विषय वार एवं कक्षावार तथा छात्र-छात्राओं ने किस विषय पर कितना ज्ञान अर्जित किया, उस पर आधारित वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिए सभी प्रधानाचार्य एवं इंचार्ज को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश