भ्रष्टाचार के आरोपित दो उपनिरीक्षक जांच में दोषी, कप्तान ने किया लाइन हाजिर

 










मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भ्रष्टाचार के आरोपित दो पुलिस उपनिरीक्षक को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वालों में एक दरोगा व दूसरे चौकी प्रभारी हैं और दूसरे की तैनाती थाने में हैं।

एसएसपी हेमराज मीणा ने थाना कटघर थाना की पीतल बस्ती चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित कुमार और कांठ थाने में तैनात एसआई सुभाष कुमार को आज लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों आरोपित सिपाहियों के प्रकरण में एसएसपी के पास भ्रष्टाचार की शिकायत पहुंची थीं। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट के बाद सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित