धूमनगंज में सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

 


प्रयागराज, 22 फरवरी (हि.स.)। धूमनगंज थाने में दो महीने से तैनात सिपाही घनश्याम यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। फोरेंसिक टीम बुलाकर कमरे की जांच पड़ताल कराई जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मूल रूप से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला घनश्याम यादव (28) पुत्र इंदल यादव यूपी पुलिस में सिपाही था। दो महीने पहले ही उसकी तैनाती की गई थी। वह थाने के पास ही हरवारा मुहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। थाने के अन्य सिपाही भी आसपास के कमरों में रहते थे। आज सुबह काफी देर तक न उठने पर घटना की जानकारी हुई।

सिपाही घनश्याम बुधवार को रात में ड्यूटी करके कमरे पर लौटा था। सुबह साथी पुलिसकर्मी जगाने पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। करीब दो घंटे बाद दोबारा आवाज दी, फिर भी जवाब नहीं मिला तो किसी तरह भीतर झांक कर देखने पर सिपाही फंदे पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक अब तक कोई सुसाइड नोट कमरे से बरामद नहीं हुआ है। जांच पड़ताल चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण