सीएसए के दीक्षांत समारोह से पूर्व छात्र-छात्रओं को दी जाने वाले उपाधियों को लेकर आया विवादित बयान

 


कानपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होने से पूर्व सोमवार को छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली डिग्रियों पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ा आरोप लगाया गया है। कानपुर प्रेस क्लब में सीएसए से सेवानिवृत्त प्रोफेसर वी. के. यादव ने वार्ता करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं ने भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।ही।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रपति तथा विश्वविद्यालय के अनुदान आयोग के पास लिखित शिकायत की गई है।

प्रोफेसर यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के एमएससी, पीएचडी छात्र व छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति के अंतर्गत छात्र कार्य करता है, लेकिन दीक्षांत समारोह के ठीक पहले उन पूरी शोध समिति को ही बदल दिया गया है जो कि सरासर नाइंसाफी है और नियम विरूद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन उक्त आदेशों को प्रभावी बनाने के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए नियम विरूद्ध शोध सलाहकार समितियों बदल कर छात्रों को प्रदान की जाने वाली उपाधियों की विवादास्पद एवं असंवैधानिक बनाकर 1 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल उत्तर प्रदेश से अनुमोदित कराकर उन्ही के कर कमलो से प्रदान कराने जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित