लखनऊ में बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक से है मुकाबला - नीरज सिंह

 


लखनऊ, 04 मई(हि.स.)। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह के पुत्र एवं भाजपा नेता नीरज सिंह ने एक बयान में कहा कि लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा मजबूत स्थिति में है। लखनऊ में सपा से नहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार सरवर मलिक से सीधा मुकाबला है।

राजनाथ सिंह के प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह के नामांकन के बाद चुनाव में पांच लाख के अंतर से जीत का लक्ष्य लेकर बढ़ा जा रहा है। ऐसे में अभी तक बसपा के उम्मीदवार सरवर मलिक से मुकाबला मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने दो टूक कहा कि रविदास महरोत्रा को वह मुकाबले में नहीं मानते हैं।

भाजपा नेता नीरज सिंह के बयान से बसपा के उम्मीदवार सरवर मलिक और उनके समर्थकों में उत्साह है। सरवर मलिक ने शनिवार को अपने चुनाव प्रचार में भी तेजी लायी है। सरवर मलिक ने नीरज सिंह के बयान वाले वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर भी किया है।

बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक ने कहा कि बसपा की अध्यक्ष मायावती ने उन पर भरोसा जताया है। पूरी ताकत लगाकर वह चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार आर या पार की लड़ाई है। सरवर मलिक एक मात्र मुस्लिम चेहरा हैं,जो लखनऊ में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुस्लिम क्षेत्रों में उन्हें लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश