बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू

 


प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। संगम तट पर बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। कम्पनी के इंजीनियरों ने पीडीए अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया।

इसका टेंडर यूनिवस्तु बूट्स इंफ्रा लिमिटेड को मिला है। इसका पहला चरण दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसमें करीब 40 करोड़ रुपये लागत का अनुमान है। अगले चरण का काम महाकुम्भ के बाद होगा।

कॉरिडोर का निर्माण 11,186 वर्गमीटर (2.76 एकड़) में होगा। एजेंसी सबसे पहले चहारदीवारी बनाएगी। इसके साथ ही निर्माण के साथ-साथ कब्जा हटाने की भी प्रक्रिया होगी। वर्तमान में मंदिर और सामने के पार्क का जो परिसर है, लगभग उतने में ही कॉरिडोर का निर्माण होगा।

अभी मंदिर में प्रवेश के लिए दो द्वार हैं। कॉरिडोर बनने के बाद छह द्वार हो जाएंगे। तब प्रवेश अक्षयवट मार्ग से होगा। श्रद्धालु संगम स्नान करके निकलेंगे तो अक्षयवट मार्ग से मंदिर कॉरिडोर में दाखिल होंगे और दर्शन करके बांध की ओर से निकलेंगे। इससे पहले वह अक्षयवट का भी दर्शन कर सकेंगे। कॉरिडोर की चहारदीवारी पर पूजन सामग्री और प्रसाद की 40 दुकानें बनाई जाएंगी। इसके अलावा सिक्योरिटी रूम, किचन, सुविधा ब्लॉक और महंत भवन बनाए जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर अन्य काम दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey