आईपीएस बनी अरफा उस्मानी के घर पहुंचे कांग्रेसी, माता-पिता को दी बधाई
वाराणसी, 01 अगस्त (हि.स.)। यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनी अरफा उस्मानी के मच्छोदरी कोयला बाजार स्थित आवास पर गुरूवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा।
प्रतिनिधि मंडल ने अरफा उस्मानी के माता-पिता का अभिनंदन कर उन्हें बेटी की बड़ी सफलता पर बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल में शामिल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि बिटिया ने पूरे काशी का मान बढ़ाया है। हम काशीवासियों को बिटिया पर नाज है। बिटिया की मेहनत लगन व प्रयास जो सफलता में तब्दील हुई यह बेहद क़ाबिलेतारीफ़ है। अरफा उस्मानी की मां मेहनाज उस्मानी, पिता मोहम्मद असलम ख़ान व बहन सारा नाज़ ने भी बधाई स्वीकार कर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया।
प्रतिनिधि मंडल के जरिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी मेधावी बिटिया अरफा उस्मानी के माता पिता को बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू ,डॉ राजेश गुप्ता,अब्दुल हामिद डोडे,मो. उज्जेर,नसीम अहमद , बदरे आलम आदि शामिल रहे।
—बीएचयू की छात्रा रही अरफा उस्मानी बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी
आईपीएस बनी अरफा उस्मानी आईआईटी-बीएचयू की छात्रा रही है। अध्ययन के दौरान बास्केटबॉल की खिलाड़ी भी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश