बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

 


आरोपितों के बहाने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस के जिला और महानगर के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन एसीएम तृतीय को सौंपा। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि बीएचयू गैंग रेप मामले में पकड़े गए आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी निकले, जिनमें मुख्य आरोपी कुणाल पांडे संयोजक बीजेपी आईटी सेल बनारस, सक्षम पटेल सह संयोजक बीजेपी आईटी सेल बनारस और तीसरा आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान कार्यसमिति सदस्य बीजेपी आईटी सेल के बतौर पहचान हुई हैं। ये तीनों आरोपी पहले भी छेड़खानी जैसे कुकर्त्यों में संलिप्त पाए गए हैं। दो माह तक सत्ता संरक्षण के दबाव और इनकी राजनीतिक हनक के कारण पुलिस ने कार्रवाई में रुचि नहीं दिखाई, जिससे इनका मनोबल बढ़ा और इतनी बड़ी दरिंदगी की घटना हुई। इस घटना से पूरे उत्तर प्रदेश की बेटियों में आक्रोश है। हम मांग करते हैं कि पीड़ित छात्रा को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित हो और घटना से संबंधित सत्ता संरक्षित लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को सुरक्षित किया जाये । इस प्रकरण में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जब कहा था कि सभी दोषी भाजपाई है तो उनके ऊपर मुकदमा हुआ। उनका आरोप सही निकला तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के ऊपर से मुकदमा वापस लिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में दुर्गाप्रसाद गुप्ता,अशोक सिंह,ओमप्रकाश ओझा,फ़साहत हुसेन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,राजीव राम,जितेन्द्र सेठ,दिलीप चौबे, विनोद सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम