केवल सिपाहियों पर कार्रवाई हो रही है, अधिकारी पर कार्रवाई नहीं : अजय राय

 


मीरजापुर, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में मीरजापुर पहुंचे। लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बलिया जनपद में उसूली कांड के हुए खुलासे पर कहा कि मैं इतना ही कहना चाहूंगा, केवल सिपाहियों पर कार्रवाई हो रही है। इसमें अधिकारी भी शामिल हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इनके पूर्व मंत्री मोती सिंह ने भी यही बात उठाई थी। कहा था, थाने और तहसील में दलाली चल रही है। जब इनके विधायकों, मंत्रियों ने बोला तब कार्रवाई हो रही है। जब चिड़िया चुग गई खेत, पुलिस वालों, तहसील वालो ने कितने परिवार को तबाह कर दिया। निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश में वसूली चल रही है और भ्रष्टाचार हाबी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिपाही वसूल कर किसको देता है, क्या अपने घर ले जाता है। सभी जानते हैं सिपाही से वसूली करा कर पैसा अधिकारियों तक पहुचाता है। वसूली का पैसा ऊपर तक जा रहा है। सरकार पर बैठे लोग आनंद ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश