आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी ने की बैठक

 


लखनऊ, 08 मई(हि.स.)। लखनऊ में उपचुनाव की पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के कार्यालय में बैठक की। बैठक में प्रत्याशी मुकेश चौहान ने आआपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि वक्त कम है, मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कीजिए।

आम आदमी पार्टी कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनका समर्थन कर रहे हैं। गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है, इसलिए आपको भी अपने क्षेत्रों से मुकेश चौहान को जिताने के लिए निकलना है।

इस दौरान आआपा के नेता शेखर ने कार्यकर्ताओं से पुरजोर तरीके से प्रचार में जुट जाने की अपील की। बैठक में आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान को विश्वास दिलाया कि उनके गली -मोहल्ले और काॅलोनी में हर मतदाता से वे जनसम्पर्क कर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रार्थना करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम